नवादा, सितम्बर 13 -- नवादा, मुख्य संवाददाता बिहार के विकास के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा को अपने मानसिक पटल पर रखा है। वह बिहार के लिए 24 घंटे लगातार काम कर रहे हैं। चुनाव से पहले बिहार की सभी ग्रामीण सड़कों का जीर्णोद्धार और निर्माण कर दिया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों को आर्थिक ताकत मिलेगी। यहां की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। ये कहना है ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी का, जो शुक्रवार को मुख्यमंत्री सड़क सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले शहर के आईटीआई मैदान में ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण तथा प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत किए गए शिलान्यास एवं कार्यारंभ का शिलापट्ट अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रामीण कार्य विभाग के...