पूर्णिया, फरवरी 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक भोगा करियात रामपुर पंचायत अंतर्गत जियागाच्छी से नेमुल टोला तथा जियागच्छी से बेलवा चौक तक लगभग 4.5 किमी लम्बी दो सड़क के निर्माण एवं मरम्मतीकरण कार्य का शिलान्यास सदर विधायक विजय खेमका ने किया। इस अवसर पर बेलवा कामत महतो टोला में विधायक ने कहा ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा दोनों सड़क का पक्कीकरण तथा मरम्मतीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह सड़क कटिहार सीमा,रानीपतरा और कदवा सनौली मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है। इसके निर्माण से आमलोगों का आवागमन काफी सुगम होगा । सभी पंचायत में आम लोगों की सुविधा के लिए पंचायत सरकार भवन, खेल मैदान, उद्यान बनाने तथा एलईडी लाईट लगाने का काम जारी है। विधायक ने कहा स्वास्थ सेवा के क्षेत्र में पोखरिया,डलियाहुसेनवाद भटगामा,हिमति...