फरीदाबाद, नवम्बर 20 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) की वित्त एवं संविदा समिति ने गुरुवार को शहर के विकास को नई गति देते हुए करीब 165 करोड़ रुपये के 26 विकास कार्यों को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी। मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुल 28 प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिनमें से अधिकांश को मंजूरी मिली। बैठक में निगमायुक्त प्रदीप दहिया, समिति सदस्य पार्षद अनूप सिंह व सुंदर सिंह सहित इंजीनियरिंग डिवीजन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। स्वीकृत परियोजनाओं में सड़क निर्माण, सीवर और जल निकासी प्रबंधन, मॉडल रोड का विकास और जल आपूर्ति नेटवर्क से संबंधित कार्य शामिल हैं। यह विशाल निवेश गुरुग्राम के बुनियादी ढांचे को एक नई दिशा देगा। -------- - प्रमुख स्वीकृत परियोजनाएं : - सीवरेज और जल प्रबंधन: वार्ड...