सिद्धार्थ, अप्रैल 28 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। लोक निर्माण विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभिन्न योजना अंतर्गत तैयार कुल 640 सड़कों से संबंधित प्रस्तावित कार्ययोजना की समीक्षा बैठक रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता से समझौता नहीं होनी चाहिए। सभी कार्य समय से हों। उन्होंने सभी विधायकों से कहा कि कोई प्रस्ताव छूट रहे हों तो प्रस्ताव सोमवार तक डीएम को भेजवा दें। बैठक में लोक निर्माण विभाग की ओर से प्रस्तावित कार्यों की कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए नोडल अधिकारी एवं प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता कमल किशोर ने बताया कि शहरों में बाईपास, रिंगरोड एवं फ्लाई ओवर के कार्य की संख्या एक है। धर्मार्थ मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की संख्या चार, औद्योगिक, लाजिस्टिक ...