गुड़गांव, मई 27 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी की 12 मुख्य सड़कों के निर्माण में देरी पर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने एक ठेकेदार को नोटिस दिया है। ठेकेदार पर मशीनरी और लेबर को नियुक्त नहीं करने का आरोप है। जीएमडीए ने ओल्ड गुरुग्राम की 13 मुख्य सड़कों के निर्माण का कार्य ठेकेदार सचिन बंसल को पिछले साल दिसंबर माह में सौंपा था। अब पांच महीने बीत चुके हैं, लेकिन इस ठेकेदार ने सिर्फ एक सड़क को दुरुस्त किया है। 12 मुख्य सड़कों की तरफ अब तक ध्यान नहीं दिया है। इसको लेकर जीएमडीए ने इस ठेकेदार को नोटिस दिया है। इन सड़कों में सेक्टर-23-23ए, सेक्टर-18-19, महावीर चौक से अतुल कटारिया चौक, सेक्टर-15 के पार्ट एक और दो, न्यू रेलवे रोड, ओल्ड रेलवे रोड, सिविल लाइंस रोड, सेक्टर-नौ-नौए रोड, कृष्णा चौक से रेजांगला चौक, सेक्टर-पांच-छह रोड, सेक्टर...