लखीमपुरखीरी, अगस्त 9 -- नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाई सड़कों के निर्माण में अनियमितता बरते जाने की शासन से की गई शिकायतों व सोशल मीडिया पर प्रसारित तथ्यों को लेकर डीएम ने निर्माण के जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बीते तीन माह में हुए निर्माण की जांच करने के लिए एसडीएम डा.अविनाश कुमार को नामित किया है। एसडीएम ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्र भेजकर निर्माण से संबंधित पत्रावली उपलब्ध कराने को कहा है। नगर पालिका परिषद द्वारा कुछ माह पहले पांडेय बाबा मार्ग व जल्द ही नगर पालिका रोड का निर्माण कराया गया है। इन दोनों सड़कों के निर्माण में मानक का सही तरीके से पालन न किए जाने का आरोप है। इस संबंध में पूर्व सभासद नजर अहमद ने सासन व उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर शिकायत की थी तथा सोशल मीडिया पर भी सड़कों का वीडियो बनाकर प्रसारित किया था। इस माम...