गोंडा, अगस्त 19 -- सच्चिदानंद शुक्ल गोण्डा। जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों की लागत से सड़कों का निर्माण किया जाता है लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से सड़कें तय समय से पहले टूटने लगती है। कई जगहों पर मानकों की अनदेखी से गिट्टियां उखड़ने लगती है। कई सड़कें नाली का पानी भरा होने से टूट जाती हैं। जेलरोड से कटहाघाट मार्ग पर बारिश होने के बाद जलभराव की स्थिति बनी रहती है। वहीं छावनी सरकार स्कूल के पास नाली का पानी भरने की वजह से सीसी सड़क टूट गई है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के कई ऐसी सड़कें हैं जिन पर जलभराव की स्थिति रहती है। इसकी वजह से कुछ ही दिनों में सड़क की गिट्टी उखड़ने लगती है और गड्ढे बन जाते हैं। गोंडा- बेलसर मार्ग स्थित पूरे शिव बख्तावर के पास सड़क पर बारिश के साथ नालियों का पानी भी भरा रहता है। इसकी वजह से सड़क पर जग...