चंदौली, मार्च 6 -- चंदौली, संवाददाता। जिले के विभिन्न मार्गों पर सड़क निर्माण की गति धीमी होने पर डीएम निखिल टी फुंडे ने नाराजगी जताई है। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि काम में तेजी लाएं। ताकि तय अवधि में काम पूरा हो सके। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने चंदौली से सकलडीहा होते हुए चहनियां से सैदपुर मार्ग, पीडीडीयू नगर से भूपौली चहनियां मार्ग, पड़ाव से पीडीडीयू नगर, पीडीडीयू नगर से चकिया मार्ग एवं हिंगुतरगढ़ से नादी, रामगढ़ गुरेरा मार्ग के चौड़ीकरण का काम तेज करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पड़ाव से चकिया मार्ग की प्रगति के बारे में पूछताछ की। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन ने बताया कि इस मार्ग में तेजी से कार्य कराया जा रहा है। दुलहीपुर, हरिशंकरपुर मोड़, मु...