गुड़गांव, जून 26 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-44 स्थित गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) कार्यालय में आयोजित समन्वय समिति की बैठक में जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा ने अधिकारियों को विकास कार्यों में आ रही अड़चनों को अतिशीघ्र दूर करने के आदेश जारी किए। इस बैठक में एचएसवीपी, गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह ने बताया कि सेक्टर 71/73, 88/89 और 62/65 की मुख्य सड़क के निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने के बाद जमीन का कब्जा जीएमडीए को सौंपा जा चुका है। कुछ सड़कों के निर्माण का मामला अदालत में विचाराधीन है तो कुछ सड़कों के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता है। इस दिशा में काम किया जा रहा है। जल्द ही इन सड़कों के निर्माण में आ रही अड़चनों को स...