अल्मोड़ा, दिसम्बर 12 -- विधायक मनोज तिवारी ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी की। बताया कि कुंज्याड़ी से दिलकोट में डामरीकरण 65.85 लाख, अल्मोड़ा-खूट के सुधारीकरण को 116.13 लाख, कर्नाटकखोला से रैलापाली व सरकार की आली को जोड़ते हुए विकास भवन तक निर्माण को 76,69 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। उन्होंने धन स्वीकृति पर मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...