कुशीनगर, जुलाई 8 -- कुशीनगर। हाटा ब्लॉक के गांव नरकटिया से सोहसा मठिया जाने वाली नहर की पटरी और नरकटिया से भरवलिया, नैकाछपरा जाने वाली सड़क पर दोनों तरफ से उगीं बड़ी-बड़ी झाड़ियों के कारण सड़कें संकरी हो गई हैं। इससे आवागमन में लोगों को काफी असुविधाएं होती हैं। वाहनों के आने पर दिखाई नहीं देने से दुर्घटना का भय बना रहता है। इस मार्ग से सोहसा मठिया, महुई बुजुर्ग, नरकटिया, भरवलिया, परसौना बुजुर्ग, बैदौली महुआडीह, परसौनी, मदरहा सहित दर्जनों गांवों के स्कूली छात्र व ग्रामीणों का आना जाना होता है। झाड़ियों के सड़क के तरफ झुके होने से चार पहिया वाहनों के आने पर पास लेने में दिक्कत होती है। ग्रामीण दिग्विजय शर्मा, जितेंद्र सिंह, रामायण, विपिन पटेल, उमेश तिवारी, लप्पू तिवारी आदि लोगों ने सड़क के दोनों तरफ झाड़ी सफाई कराने की मांग की है। इस संबंध ...