विकासनगर, मई 7 -- सहिया लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत बांसू-जखनौल मोटर मार्ग और हय्या-अलसी-सकनी मोटर मार्ग में हो रहे सुधारीकरण कार्यों का बुधवार को अधीक्षण अभियंता पौड़ी महिपाल सिंह रावत ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोनों मार्गों में खामियां पाईं। जिसे दूर करने के निर्देश उन्होंने लोनिवि सहिया के अधिकारियों को दिए। अधीक्षण अभिंयता ने बांसू-जखनौल मोटर मार्ग पर खामियां पाईं। मोटर मार्ग पर इन्टरलॉक टाइलों व नाली निर्माण के कार्य अधूरे पाए गए। जिसको जल्द ही पूरे करने के निर्देश दिए गए। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि आज लोनिवि सहिया के अंतर्गत दो मोटर मार्गों बांसू-जखनौल व हय्या-अलसी-सकनी मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। जिसमें सुधारीकरण व डामरीकरण में कुछ कमियां पाई गईं। बताया कि हय्या-अलसी मोटर मार्ग पर स्लिप जोन पर दीवार और स्क्रबर...