हल्द्वानी, जुलाई 22 -- कालाढूंगी। नगर पालिका अध्यक्षा रेखा कत्यूरा ने मंगलवार को सड़कों पर बने गड्ढों के भरने के काम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सड़कें पुनः निर्माण की स्थिति में हैं। जब तक उन सड़कों का निर्माण नहीं होता तब तक गड्ढों को भरने का काम कराया जा रहा है। ताकि जनता को कोई परेशानी ना उठानी पड़े। इसके साथ ही उन्होंने बाजार में निर्माणाधीन सड़क व लाइब्रेरी स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र के युवाओं को लाइब्रेरी मिल सकेगी। उन्होंने अधिशासी अधिकारी अभिनव कुमार व संबंधित अभियंता से सड़कों में लगने वाले मैटेरियल की गुणवत्ता को समय समय पर परखते के निर्देश दिए है। फोटो। कार्यों का निरीक्षण करतीं पालिका अध्यक्षा रेखा कत्यूरा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...