फिरोजाबाद, नवम्बर 18 -- फिरोजाबाद। पुराने नेशनल हाईवे की सड़कों के गड्ढों की खबर हिन्दुस्तान में मंगलवार को प्रकाशित होने के बाद लोक निर्माण विभाग हरकत में आ गया। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जहां पर उन्होंने पुराने नेशनल हाईवे का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर सड़क में हो रहे गहरे गड्ढों का का मुआयना किया। स्थानीय नागरिकों और राहगीरों से बातचीत कर समस्या की संबंध में जानकारी हासिल की। हिन्दुस्तान ने मंगलवार को कस्बा राजा का ताल स्थित पुरानी नेशनल हाईवे की दुर्दशा का मामला प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर छपते ही लोक निर्माण विभाग हरकत में आ गया। दोपहर में लोक निर्माण विभाग खंड 2 फिरोजाबाद के सहायक अभियंता रविंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुराने नेशनल हाईवे की गड्ढा युक्त सड़क का स्थलीय न...