लखनऊ, अक्टूबर 24 -- राजधानी की टूटी-फूटी सड़कों को अब राहत की उम्मीद जगी है। नगर निगम ने शहर की सड़कों के गड्ढे भरने के लिए 16 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट स्वीकृत करने का प्रस्ताव तैयार किया है। शुक्रवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में इस पर चर्चा की गई। कार्यकारिणी और सदन से मंजूरी की प्रत्याशा में यह रकम जारी कर दी जाएगी। नगर निगम पहले ही 10 करोड़ का बजट सड़कों के गड्ढे भरने पर खर्च कर चुका है। हालांकि, इससे सभी गड्ढे नहीं भर पाए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में लखनऊ की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के सख्त निर्देश दिए थे। इसी के बाद नगर निगम हरकत में आया। महापौर सुषमा खर्कवाल ने अधिकारियों से विस्तृत प्रस्ताव मांगा और अब 16 करोड़ की नई राशि मंजूरी की तैयारी है। जल्द शुरू होगी मरम्मत महापौर ने बताया कि जैसे ही बजट को कार्यका...