लखनऊ, अक्टूबर 31 -- राजधानी की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने की कवायद एक बार फिर अधर में लटक गई है। नगर निगम द्वारा तैयार किया गया 23 करोड़ रुपए का बजट अब तक स्वीकृत नहीं हो पाया है। कार्यकारिणी की बैठक स्थगित होने और महापौर व नगर आयुक्त के बीच चल रहे विवाद के कारण यह प्रस्ताव फंसा हुआ है। नगर आयुक्त ने शहर के सभी मुख्य मार्गो और गलियों के गड्ढे भरने के लिए करीब 23 करोड़ रुपए का बजट तैयार कराया था। इससे पहले 10 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ था, जिसके काफी गड्ढे भरे जा चुके हैं। लेकिन शेष सड़कों की मरम्मत के लिए अब अतिरिक्त धनराशि की सख्त जरूरत है। महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं शहर की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के निर्देश दे चुके हैं, ऐसे में बजट का शीघ्र पास होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि वह स्वयं कई स्थानों का निरीक्षण ...