रांची, सितम्बर 18 -- रांची, संवाददाता। दुर्गा पूजा, सड़क सुरक्षा और अवैध खनन को लेकर डीसी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक हुई। डीसी ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो। उन्होंने अधिकारियों को पूजा समितियों के साथ समन्वय कर सुरक्षा और विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा। पूजा से पूर्व सड़कों के गड्ढे भरने और पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। मूर्ति विसर्जन से पूर्व स्थल निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजाम करने पर भी बल दिया गया। डीसी ने एंटी ड्रंक एंड ड्राइव अभियान तेज करने, तीखे मोड़ों पर मरम्मत व स्पीड ब्रेकर की मार्किंग करने और स्कूल समय में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्गा सोरेन चौक समेत शहर के व्यस्त मार्गों पर सुरक्...