वाराणसी, जून 2 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने पौधरोपण के तैयारियों की समीक्षा में निर्देश दिया कि सड़कों के किनारे थीम आधारित, कॉलोनियों और घरों में उच्च गुणवत्ता वाले पौधे लगवाएं। वह दिनी दौरे पर शनिवार देर शाम काशी पहुंचे थे। रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ उन्होंने सर्किट हाउस में मंडलस्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारियों से पौधरोपण के तैयारियां जानीं। इसमें बच्चों, एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं को जोड़ने पर जोर दिया। कहा कि वितरण में फलदार पौधों को प्राथमिकता दें। रमना एसटीपी में एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में मियावाकी पद्धति औऱ आठ हेक्टेयर में सामान्य पौधरोपण के लिए सराहना की। इसी प्रकार, अन्य स्थलों के चयन तथा औद्योगिक क्षेत्...