फरीदाबाद, सितम्बर 1 -- फरीदाबाद। डीसी विक्रम सिंह ने सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित उद्योगों के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें जिले की स्वच्छता, उद्योग परिसरों की साफ-सफाई और ग्रीन बेल्ट विकसित करने पर रणनीति बनी, ताकि अभियान को और प्रभावी बनाया जा सके। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में औद्योगिक इकाइयों की भागीदारी जरूरी है। उद्योग न केवल रोजगार और विकास में योगदान करें, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान दें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इंडस्ट्री परिसर के बाहर गंदगी और अव्यवस्था की स्थिति पैदा न हो। सभी उद्योग अपनी बाउंड्रीवाल के साथ ग्रीन बेल्ट विकसित करें। इससे न केवल वातावरण स्वच्छ और सुंदर बनेगा बल्कि प्रदूषण में कमी भी आएगी। डीसी ने सुझाव दिया कि औद्योगिक इ...