उरई, नवम्बर 14 -- -सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम सख्त, यातायात नियमों का कराएं पालन अभियान चलाकर करें जागरूक- बैठक में एनएचएआई अफसरों की लगी फटकार, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश फोटो परिचय कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते डीएम। 14ओआरआई10 फोटो परिचय जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर सड़क सुरक्षा से जुड़े विभागों की कार्यप्रगति की समीक्षा करते हुए कड़े निर्देश जारी किए। सड़क किनारे उगी झाड़ियों की सफाई न होने पर उन्होंने एएमए जिला पंचायत का वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि एनएचएआई मार्ग अभी तक गड्ढा मुक्त नहीं कराए गए हैं तथा मार्गों पर बने अवैध कट भी बंद नहीं कराए गए हैं, जो गंभीर लापरवाही दर्शाते हैं। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कठोर कार्रवाई के ...