पौड़ी, अक्टूबर 24 -- विकास खंड कल्जीखाल के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के किनारे उगी झाड़ियां यातायात व राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। परेशान ग्रामीणों का कहना है कि सड़क मार्गों के किनारे बड़ी-बड़ी झाड़ियां हो गई हैं। जिसकी शिकायत लोनिवि के अफसरों से लिखित व मौखिक की गई, लेकिन अधिकारी ग्रामीणों की सुध लेने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यातायात में तो यह झाड़ियां दिक्कत बनी ही हैं। यह झाड़ियां गुलदार या अन्य जंगली जानवरों के लिए छिपने का अड्डा बना हुआ है। जिससे राहगीर में दहशत है। साथ ही पैदल चलने में हादसे का भय बना है। शुक्रवार को कल्जीखाल के कुनकुली निवासी व शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी अर्जुन सिंह नेगी ने लोनिवि प्रांतीय खंड पौड़ी के ईई को एक शिकायत पत्र भेजा। इस मौके पर उन्होंने बताया कि कांसखेत-घंडियालधार से ...