कानपुर, नवम्बर 16 -- कानपुर। पीडब्ल्यूडी की 19 सड़कों का काम अधूरा है। संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के निर्माण में लगाई गई सामग्री घटिया निकली है। यह खुलासा विकास कार्यों के लिए बनी टास्क फोर्स ने पकड़ी है। फिलहाल डीएम ने यूपी सिडको के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। पीडब्ल्यूडी को चेतावनी जारी की गई है। यूपी सिडको मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय को बना रहा है। 5.38 करोड़ की लागत से कार्यालय को बनना है। टास्क फोर्स की टीम ने जब जांच की तो पुरानी और खराब ईंटों से निर्माण होता पाया गया। वहीं पीडब्ल्यूडी को 19 सड़कों का निर्माण कराया जाना है। इसमे बिधनू किसान नगर नहर पटरी मार्ग से भैरमपुर से रमईपुर कैंधा चौड़ीकरण, कल्याणपुर शिवली से शिवराजपुर मार्ग, साढ़ पर्वतपुर से मुसाफा संपर्क मार्ग, बरीपाल से पीजीबी मार्ग चिल्ली मोड़ वाया सवई...