लातेहार, सितम्बर 27 -- लातेहार प्रतिनिधि। एनएच-39 अंतर्गत जिला मुख्यालय की सड़कों की स्थिति बदहाल बनी हुई है। मुख्य सड़कों पर दर्जनों गड्ढों के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने शारदीय नवरात्रि से पूर्व सभी मुख्य एवं सहायक सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया था, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है। शहर के थाना चौक, जुबली चौक, माको मोड़, स्टेट बैंक के समीप, चेकनाका मोड़ और सरस्वती होटल के पास की सड़कों पर गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालकों को दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं, जिससे आमजन में आक्रोश व्याप्त है। वहीं, प्रतिदिन पूजा-पाठ के लिए निकलने वाली महिलाएं, युवतियां और अन्य राहगीर कीचड़ व ...