लखनऊ, सितम्बर 23 -- राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने किसानों की समस्याओं को लेकर मोहनलालगंज के भौंदरी में धरना देकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे तहसील अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार की अगुवाई में किसानों ने मरुई, जबरौली- गौरा मार्ग, कुसमौरा, टिकरासानी, मोहनलालगंज- बंथरा मार्ग की मरम्मत कराने से लेकर गांव में जल जीवन मिशन के तहत खोदे गए रास्तों को दुरुस्त कराने व करेला ड्रेन की सफाई कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जानकारी पाकर नायब तहसीलदार गुरुप्रीत सिंह मौके पर पहुंचे। किसानों के ज्ञापन को लेकर कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। संगठन अध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को उनकी मांगों से सम्बंधित अधिकारियों से तहसील परिसर में बात कराने का आश्वासन...