मेरठ, मई 28 -- कमिश्नर डॉ. ह्रषिकेश भाष्कर यशोद ने कहा कि बारिश से जो सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, उसकी प्राथमिकता के साथ मरम्मत कराई जाए। मेरठ समेत विभिन्न क्षेत्रों में अवैध होर्डिंग को लेकर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई और कहा कि अभियान चलाकर अवैध होर्डिंग हटाया जाए। कमिश्नर ने गन्ना किसानों का भुगतान शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने, आईजीआरएस में शिकायतों का निस्तारण में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने पर जोर दिया। बुधवार को आयुक्त सभागार में कमिश्नर की अध्यक्षता में कर-करेत्तर राजस्व प्राप्ति, सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाओं, परियोजनाओं, कल्याणकारी योजनाओं आदि की समीक्षा की। सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा करते हुये कमिश्नर ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में जिलों को जो रैंक प्राप्त हुई है, उसको बनाए रखें। इस वित्तीय वर्ष में औ...