मैनपुरी, सितम्बर 16 -- विकास खंड कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण के दौरान आयोजित समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन के तहत पानी की सप्लाई की पाइपलाइन बिछाने के लिए ग्रामीण अंचलों में खोदी गई सड़कों के बाद उनकी मरम्मत न करने वाले ठेकेदारों की सूची जुटाकर उनपर एफआईआर दर्ज करने के दिए गए। मंगलवार को संयुक्त विकास आयुक्त आगरा मंडल आगरा उमेश मणि त्रिपाठी ने खंड विकास कार्यालय का निरीक्षण कर सरकार द्वारा संचालित विकास योजना नमामि गंगे, पशु पालन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि से जुड़ी योजनाओं की गहन समीक्षा कर अभिलेखों का निरीक्षण किया। सीएचसी, पीएचसी केंद्र प्रभारियों से जानकारी लेते हुए ओपीडी, संस्थागत प्रसव, मेजर आपरेशन से प्रसव, टीकाकरण, प्रसूताओं को मिलने वाली सुविधाओं, आर्थिक सहायता, एंबुलेंस सुविधा पर चर्चा कर अभिलेखों का भी निरीक...