हरिद्वार, अक्टूबर 5 -- हरिद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग, चंडीघाट गेंडीखात्ता मार्ग पर पड़े गहरे गड्ढों लोगों का आवागमन मुश्किल कर दिया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने निर्माणाधीन संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को पत्र लिखकर मार्ग की अति शीघ्र मरम्मत की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि त्योहारों के चलते क्षेत्रवासियों को दूर-दराज के गांवों से बाजार तक आना-जाना पड़ता है, लेकिन गड्ढों और उड़ती धूल से उन्हें परेशानी होती है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि तत्काल सड़कों की मरम्मत की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...