बेगुसराय, अप्रैल 20 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत अरवा चौक से हादीपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क निर्माण के दो साल बाद ही जर्जर होने लगी है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यह सड़क पांच वर्षीय अनुरक्षण की अवधि में है। बावजूद इसके संवेदक द्वारा सड़क की मरम्मत करवाने में लापरवाही बरती जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण वर्ष 2023 में कराया गया था। ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल तेघड़ा के अधीन यह सड़क बनवाई गई थी। सड़क निर्माण के शुरुआती समय में ही घटिया निर्माण कार्य की शिकायत को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने काम को रोका भी था किंतु उस वक्त विभागीय अधिकारियों ने प्राक्कलन के अनुरूप सड़क निर्माण कार्य कराए जाने का आश्वासन देकर कार्य पूर्ण करवा लिया था। विकास मिश्र, मृत्युंजय झा, पंकज सिंह, दीपक कुमार, राजीव सिंह आदि ग्र...