इटावा औरैया, मई 21 -- इटावा, संवाददाता। नगर की सड़कों की हालत इन दिनों बेहद खराब हो चुकी है। नगर के अधिकतर इलाकों में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जो न सिर्फ यातायात को बाधित कर रहे हैं, बल्कि आए दिन हादसों को भी न्योता दे रहे हैं। बारिश का मौसम सिर पर है, और ऐसे में इन गड्ढों में जलभराव से स्थिति और भयावह हो सकती है। इसके बाद भी जिम्मेदार विभागों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बस स्टैंड चौराहे से रेलमंडी मार्ग पर सड़कों की हालत सबसे ज्यादा खराब है। जगह-जगह गहरे गड्ढों ने राहगीरों और दुकानदारों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। नदी पुल के पास तीन माह से सड़क धंसी हुई है, जिसे दुकानदारों ने खुद मिट्टी डालकर अस्थायी रूप से ठीक किया, लेकिन समस्या लगातार बनी हुई है। बस स्टैंड के पास मोबाइल दुकान चलाने वाले दुकानदार आदित्य ने बताया क...