बांदा, नवम्बर 11 -- बांदा, संवाददाता। सर्किट हाउस सभागार में सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। सांसद और राज्यमंत्री ने पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में लापरवाही पर अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जताई। सांसद ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत मरम्मत की गई सड़कों की जांच समिति गठित कर कराई जाए। साथ ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़कों के किनारे झाड़ियां हटाए जाने के निर्देश दिए। सांसद कृष्णा देवी ने पहले गत बैठक में दिए गए निर्देशों के तहत हुए कार्यों की समीक्षा की। विकास कार्य गुणवत्ता एवं समबद्धता के साथ कराने एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के निर्देश दिए। बांदा माइनर केन कैनाल की नहर पटरी में निष्प्रयोज्य भूमि एवं अतिक्रमण की रोकथाम की कार्यवाही करने को कहा। एक्सईएन ने बताया कि नहर पटरी सड़क पर ...