बहराइच, अगस्त 8 -- फालोअप: डेढ़ महीने में तीन गांवों में पांच बच्चों सहित छह की डूबकर हुई मौतें ठंडे बस्ते में चले जाते है सुरक्षा के उपाय बहराइच, संवाददाता। जिले में डेढ़ माह में तीन थानों के तीन अलग अलग थानों के इलाकों में मिट्टी खुदाई कर छोड़े गए गहरे गढ्ढों में जलभराव मे अब तक पांच मासूमों सहित छह की जाने जा चुकी है। इन हादसों को रोकने के स्थायी बंदोबस्त नहीं किए जा रहे। हरदी थाने के चांदपारा में जब सात आठ माह पूर्व पानी की टंकी के निर्माण को मिट्टी निकाली जा रही है। लोगों ने गहरे गढ्ढे खोदे जाने पर एतराज किया था। ठेकेदार ने तब सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की धमकी दी थी। आखिर लोगों की आशंका सही साबित हुई। जब बुधवार शाम दिव्यांग कन्ना (35) पुत्री बाबादीन डूब गई। दरअसल यह कोई पहला हादसा नही है। रूपईडीहा थाने के नेपालगंज रोड रेलवे स्टे...