कटिहार, अक्टूबर 6 -- कटिहार, पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत अपने विधायक कोष से कटिहार नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पांच वार्ड क्रमशः वार्ड संख्या-06 हृदय गंज में 12 लाख 93 हजार रुपए की लागत से प्राथमिक विद्यालय से रतन सिंह के घर होते हुए विजय मंडल के घर तक पीसीसी पथ के निर्माण, वार्ड संख्या- 16 अंतर्गत रेल क्षेत्र में पूर्णिया गेट से बघवा बाड़ी मुख्य पथ तक 12 लाख59हजार08सौ रुपए की लागत से पथ का पीसीसी निर्माण कार्य, वार्ड संख्या-30 मंगल बाजार, पापड़ा गली में 03लाख की लागत से विश्वनाथ पापड़ा के घर से ओपी सिंह के घर तक पथ का पीसीसी निर्माण तथा अमला टोला में चाणक्य टावर के निकट निखिल चौधरी के दीवार से विनोद चौधरी के घर तक ढक्कन सहित पक्का नाला का निर्माण 09 लाख 82हजार 500 रूपये की लाग...