पलामू, दिसम्बर 28 -- मेदिनीनगर नगर निगम के वार्ड-27 के निवासी पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं होने से परेशान हैं। नियमित सफाई की कमी भी पूरे वार्ड में बरकरार है। सड़क के दोनों किनारे नालियों की कमी और इसके कारण जल-निकासी की समस्या भी पूरे वार्ड में बरकरार है। पुरानी नालियां अनुपयोगी हो गई है। मल्टी-स्टोरेज भवन बन जाने से परेशानी बढ़ती जा रही है। रख-रखाव के अभाव में स्ट्रीट लाइट की स्थिति भी बेहतर नहीं है। इसके कारण शाम होते ही वार्ड के कई मोहल्ले व गलियों में अंधेरा पसर जाता है। हिन्दुस्तान अखबार के बोले पलामू अभियान के क्रम में वार्डवासियों ने कहा कि सड़कों और नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित कराने आदि की जरूरत बताई। प्रस्तुति : आनंद कुमार मेदिनीनगर। पलामू प्रमंडल के सबसे बड़े अस्पताल मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास स्थित वार्ड-27 में बुन...