बरेली, दिसम्बर 27 -- जिला सड़क सुरक्षा समिति की-2025 की अंतिम बैठक शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई। जिसमें परिवहन, पुलिस, नगर निगम आदि विभागों के अधिकारी रहे। डीएम ने 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में दिए निर्देशों के क्रम में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर कार्य योजना पर चर्चा की। सड़कों पर घूमते और हाईवे पर डिवाइडर पर बैठे आवारा पशुओं को हटाने के लिए विशेष अभियान एनएचएआई चलाएगा। डीएम ने बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर विचार-विमर्श एवं आवश्यक निर्देश देते हुए कहा, सड़क सुरक्षा अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु निरंतर जागरूकता कार्यक्रम करने को कहा। दुर्घटना की स्थिति में एम्बुलेंस एवं क्रेन की समयबद्ध उपलब्धता सुनिश्चित करें तथा रिस्पॉन्स टाइम कम करने को आवश...