उत्तरकाशी, अगस्त 19 -- तहसील बड़कोट के मुंगरसन्ति और खाटल क्षेत्र में भारी बारिश से दर्जनों गांव ब्लॉक और तहसील मुख्यालयों से कट गए हैं। वहीं, खेतो में तैयार फसलों को भी नुकसान हुआ है, जिससे काश्तकार और किसान परेशान हैं। गैर-मुंगरसन्ति नव निर्वाचित प्रधान बिमला देवी और दारसौं प्रधान मोनिका नौटियाल ने बताया कि गैर-सिमलसारी-दारसौं मोटर मार्ग बंद है। इस कारण आवश्यक सामान और नगदी फसलों को मंडी पहुंचाने में परेशानी हो रही है। कुछ लोग जान जोखिम में डालकर पैदल सफर कर रहे हैं। खाटल क्षेत्र में आंबेडकर मोटर मार्ग बदहाल है। भंकोली जिला पंचायत वार्ड सदस्य प्रियंका थपलियाल ने बताया कि विभिन्न इलाकों में सड़को को भारी नुकसान हुआ है उन्होंने प्रशासन और सरकार से क्षेत्र में सड़को को दुरुस्त करने की मांग उठाई है। हालांकि, सड़को को लेकर जिलाधिकारी उत्तरका...