लखीमपुरखीरी, फरवरी 21 -- प्रदेश सरकार ने बजट में पुल, पुलिया मरम्मत नई बनाने के साथ ही सड़कों के अनुरक्षण को लेकर भी बजट का प्रावधान किया है। इससे जिले के विकास को गति मिलेगी। सड़कों की मरम्मत होगी, पुल पुलिया बनेंगी तो आवागमन में आसानी होगी और विकास की गति बढ़ेगी। जिले के कई पुल और पुलिया ऐसे हैं जो कई साल से टूटे, अधूरे पड़े हैं यह बन जाएंगे तो आवागमन में आसानी होगी। जिले में जर्जर और पुलिया की बात की जाए तो 1986 में पांच लाख की लागत से पण्डित पुरवा -सुजईकुण्डा मार्ग पर लगभग 30 मीटर लंबा पुल बनवाया गया था। इस पुल के बनने से करीब 24 से ज्यादा गांवों के लोगों को आवागमन में आसानी हुई लेकिन 1996 में बाढ़ में पुल की दीवारें टूट गईं। इसके बाद यह पुल ऐसे ही पड़ा है। बताते हैं कि सरकारी धन और ग्रामीणों के श्रमदान से 1997-1998 में टूटे पुल की मर...