उन्नाव, दिसम्बर 1 -- उन्नाव। हर साल नवंबर में यातायात माह के नाम पर जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। केवल नवंबर में ही 71 हादसे हुए, 46 लोगों की मौत हुई और 48 लोग घायल हो गए। नियम बनाने और हॉट स्पॉट चिन्हित करने की कवायद सिर्फ फाइलों में ही कैद रह गई, जबकि सड़कें हर रोज मौत और जख्मी होने का साक्षी बन रही हैं। यातायात प्रभारी सुनील सिंह ने कहा कि ड्रिंक-एंड-ड्राइव और ओवर-स्पीड सबसे बड़ी वजह हैं। हाईवे पर खड़े वाहनों पर चालान किए जा रहे हैं और ढाबा संचालकों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। एनएचएआई के अधिकारियों से संपर्क कर डिवाइडर की मरम्मत और कट बंद कराने की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन, हकीकत यह है कि कवायद फाइलों में सिमट कर रह गई। दही थाना क्षेत्र के मुर्तजानगर गांव के पास 29 नवंबर की शाम एक डंपर की बाइ...