मुरादाबाद, नवम्बर 21 -- मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर की बैठक की गई। इस बैठक में बिना सूचना के गैर हाजिर एक्सईएन नलकूप और एक्सईएन सिंचाई से स्पष्टीकरण तलब किया गया। वेतन भी रोकने के आदेश दिए गए हैं। ओवर लोड वाहनों पर शिकंजा कसा जाएगा। अफसरों ने खुद नहीं आकर अपने अधीनस्थों को भेज दिया। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने इस पर सख्त नाराजगी जताते हुए एक्शन लिया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया है कि वह स्पष्टीकरण लें। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों में लापरवाही और समीक्षा बैठकों में बिना पूर्व सूचना के गैर हाजिर रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने एआईजी स्टांप से स्टांप शुल्क के रूप में कर संग्रह के बारे में जानकारी ली साथ ही जीएस...