संभल, नवम्बर 8 -- सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सड़क और राजमार्गों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को हटाने के लिए निर्देश जारी किए हैं। शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, पार्कों , रेलवे स्टेशन समेत तमाम सार्वजनिक स्थानों से आवारा कुत्तों व अन्य पशुओं को हटाकर आश्रय गृह भेजने के 8 सप्ताह का समय दिया है। संभल जिले के लोग भी इन आवारा गोवंशीय पशुओं और कुत्तों से परेशान हैं, अगर लोगों को इनसे निजात मिलेगी तो हादसों में कमी आएगी। जिले की सड़कों पर चलना किसी जंग से कम नहीं है। शहर हो या गांव, हर जगह आवारा गोवंशीय पशुओं और कुत्तों का राज कायम है। स्टेट हाइवे से लेकर नेशनल हाइवे तक, गाय-बैल आराम से घूमते नजर आते हैं। जरा सी चूक हुई नहीं कि राहगीर या वाहन सवार हादसे का शिकार बन जाते हैं। पशु विभाग दावा करता है कि जिले में आवारा गोवंश को पकड़कर गोशालाओं में ...