संतकबीरनगर, नवम्बर 25 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। विकास खण्ड पौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत लौकिहा गांव के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से कोसो दूर हैं। सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हर घर नल योजना के तहत जल निगम विभाग द्वारा बनाई जा रही पानी की टंकी का निर्माण कार्य आधा-अधूरा पड़ा है। लगभग दो वर्ष पहले जब पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो ग्रामीणों को खुशी हुई की अब हम सबको शुद्ध पेयजल के भटकना नही पड़ेगा। लेकिन ऐसा नही हुआ । विभाग की लापरवाही के चलते अभी तक पानी के टंकी का निर्माण कार्य भी पूरा नही हुआ । हर घर पाइप लाइन देने के लिए सड़क भी तोड़ दी गई । टूटी सड़क का मरम्मत न कराने से गांव का आवागमन बाधित है। गांव की मुख्य सड़क बदहाल है। बदहाल सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों में बारिश का पानी हमेशा...