सीतापुर, जुलाई 14 -- सीतापुर, संवाददाता। उमस भरी गर्मी से शहरवासियों को बारिश ने राहत दी। शनिवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रविवार दोपहर तक चलता रहा। बारिश जहां एक ओर गर्मी से राहत भरी रही। वहीं, जलभराव ने आमजन के लिए संकट भी खड़ा कर दिया। जिले में सड़कों की बात तो छोड़िए नगर पालिका परिसर ही तालाब की शक्ल में नजर आया। बारिश के बाद परिसर में पानी भर गया जो काफी देर बाद निकल सका। नजारा देखने के बाद लोगों का कहना था कि नगर पालिका के दावों की पोल पालिका परिसर में भरे पानी ने ही खोल दी है। बारिश से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में जलभराव हो गया। मार्ग तालाब हो गये और कई जगहों पर पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शनिवार रात से शुरू हुई झमाझम बारिश से कुछ ही देर में सड़कों पर पानी भर गया। पुराने शहर को जोड़ने वाले...