लखीमपुरखीरी, मार्च 4 -- एलआरपी से इन्दिरा वन मनोरंजन पार्क तक सड़क चौड़ीकरण का काम धीमा होने पर सीडीओ ने नाराजगी जताई। वहीं डानबास्को नहर पुलिया से राजापुर चौराहे तक शुरू हुए फोरलेन निर्माण को भी देखा। सीडीओ ने बिजली विभाग, जलनिगम वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क चौड़ीकरण में आने वाली अड़चनें तुरंत दूर कराएं। वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि काम तेजी से कराएं। डानबास्को नहर पुलिया से राजापुर चौराहे तक फोरलेन बनना है। यहां काम शुरू हो गया। सीडीओ ने मंगलवार को मौके पर जाकर निरीक्षण किया। सीडीओ ने बताया कि इस रोड पर करीब 25 पेड़ ऐसे हैं जो चौड़ीकरण के दायरे में आ रहे हैं। इनकी नियमानुसार कटाई के लिए वन विभाग के अधिकारियों से कहा गया है। वहीं पेयजल पाइप लाइन शिफ्ट करने का निर्देश जलनिगम को दिया गया है। बिजल...