अररिया, जून 15 -- अररिया जिले होकर गुजरने वाली वाली सड़कों को चकाचक होने से गाड़ियों ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। इसके दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं। खासकर एनएच होकर गुजरने वाली गाड़ियों द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी किये जाने से लगातार हादसे हो रहे हैं। निर्दोषों की जान जा रही है। शनिवार की शाम अररिया- फारबिसगंज एनएच पर सिमराहा ओवरब्रिज के पास हादसे में तीन युवकों की मौत जिले के लिए कोई नई घटना नहीं है। गुरूवार की देर रात ही कुर्साकांटा-कपरफोड़ा सड़क पर शंकरपुर मोड़ के पास एक अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से बैजू सिंह नाम 30 वर्षीय युवक की मौत हो चुकी है। वह हरिरा पंचायत के खजूरबाड़ी गांव का रहने वाला था। गुरूवार की देर शाम ही फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा-सैफगंज सड़क मार्ग पर तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से एक 75 वर्षीय बुजुर्ग तिलाय...