सहारनपुर, जून 19 -- सहारनपुर। सड़क दुर्घटनाओं से सड़कें लाल रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान भी जा रही है। बीते तीन माह में 63 सड़क हादसों में 54 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने को कई बार जागरूकता अभियान भी चलाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग नियमों के प्रति लापरवाह बने हुए हैं। दरअसल, मार्च, अप्रैल और मई में हुए सड़क हादसों में 54 लोगों की मौत से जिले की सड़कें रक्तरंजित हो और परिजनों में कोहराम मचा है। किसी के घर इकलौता चिराग बुझ गया तो कोई महिला विधवा हो गई। किसी ने अपने माता-पिता को खो दिया तो किसी ने अपने बच्चों को अकाल मौत का शिकार होते हुए देखा है। इनमें कई सड़क हादसे ऐसे भी हुए हैं, जब जरा सी लापरवाही की वजह से परिवार...