उत्तरकाशी, अक्टूबर 26 -- आपदा के चार महीने बाद भी यमुनोत्री क्षेत्र से लगे गीठ पट्टी के कुपड़ा, कुनसाला व तिर्खली गांवों की लाइफ लाइन सामान्य नहीं होने से ग्रामीणों की तैयार आलू, राजमा व चौलाई आदि की फसल घरों व खेतों में ही खराब होने की कगार पर है। इस क्षेत्र को जोड़ने वाला क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग ठीक नही हो पाने ग्रामीण अपनी फसलों को मंडी तक नही पहुंचा पा रहे हैं। बीते 28 जून की रात को यमुनोत्री क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के कारण स्यानाचट्टी के निकट कुपड़ा, कुनसाला व त्रिखली गांव को जाने वाला सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था, जो आज चार महीने बीत जाने के बाद भी ठीक नहीं हो पाया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य भगत सिंह राणा, केंद्र सिंह राणा, दिनेश राणा, कमल सिंह आदि का कहना है कि क्षेत्र के तीनों गांवों में क...