सिद्धार्थ, अगस्त 8 -- भारतभारी, हिन्दुस्तान संवाद। भारतभारी कस्बे में कई सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। उन गड्ढों में कीचड़ व गंदा पानी जमा रहता है और उसी में से लोग आने जाने को मजबूर हैं। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। सबसे खराब स्थिति भारतभारी चौराहे से चौंकनिया मार्ग की है जहां सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और कीचड़ व गंदा पानी जमा रहता है। इसके अलावा रीवा से करौता मार्ग,मोतीगंज चौराहे से भारतभारी मंदिर मार्ग की भी स्थिति खराब है। विजय कुमार अग्रहरि, लाल बहादुर, अब्दुल मन्नान, अब्दुल रऊफ, राहुल, सुनील आदि ने कहा कि हर वर्ष बारिश में यही हाल होता है। नालों की समय पर सफाई नहीं होती है। इससे कई वार्डों में तो पानी घरों में घुस जाता है। लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से सड़क और नाली व्यवस्था सुदृढ़ करने की...