हाजीपुर, अक्टूबर 7 -- चाय पर चौपाल... आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से सोमवार को चाय पर चौपाल के तहत हाजीपुर शहर और जिले के अन्य प्रमुख चौक-चौराहों पर जाम की स्थिति पर चर्चा की गई। लोगों ने इस दौरान खुलकर अपनी बात रखीं। बोले कि जाम से आए दिन राहगीरों को जद्दोजहद करनी पड़ती है। चौक-चौराहों और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करके ही जाम पर काबू पाया जा सकता है। प्रस्तुत है रिपोर्ट। 1. शहर में जाम की समस्या का निदान होना बहुत जरूरी है। जाम में फंसने के बाद आप कब निकलिएगा इसका कोई अंदाजा नहीं है। कई बार 500 मीटर जाने के लिए एक घंटे का समय लग जाता है। शहर का विकास जिस रफ्तार से होना चाहिए उस अनुसार से नहीं हुआ है। इसमें जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन का दोष है। - पिंकी कुमारी, जीतन चौक 2. शहर में जाम की समस्या प्रमुख है। जिस स्थान पर जाने के लिए 15 ...