मुरादाबाद, दिसम्बर 29 -- मुरादाबाद। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को पांचवें वित्त आयोग की ओर से जारी धनराशि की खाते से निकासी की सूचना की भिन्नता ने परेशानी में डाल दिया है। मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा ने चेतावनी पत्र जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। सूत्रों का कहना है कि मूंढापांडे के सरकड़ा खास गांव के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मोहन सिंह रावत के मामले में यह निर्णय लिया है। डीपीआरओ की ओर से जारी चेतावनी पत्र में कहा गया है कि सचिव की ओर से वित्त आयोग के धनराशि को लेकर जो जानकारी दी गई है, वह विभाग के आंकड़े से मेल नहीं खा रहा है। इस प्रकरण में तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण दें, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...