देहरादून, जुलाई 4 -- उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को लगातार चार साल मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल पूरा कर पांचवें वर्ष में कदम रखा। धामी सरकार के चार साल की अवधि में राज्य में कनेक्टिविटी के क्षेत्र में उत्तराखंड ने नए आयाम हासिल किए हैं। यही नहीं, इस अवधि में नकल विरोधी कानून, जबरन धर्मांतरण विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता जैसे ऐतिहासिक कदम भी उठाए गए है। जिनसे राज्य पूरे देश में चर्चाओं में रहा।एक्प्रेस वे जल्द होगा शुरू दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे जल्द यातायात के लिए खुलने जा रहा है। इसके बाद दिल्ली से देहरादून का सफर ढाई घंटे में पूरा हो सकेगा।ग्रामीण क्षेत्रों में बनी 4585 किमी सड़क चार साल में उत्तराखंड में कुल 4585 किमी लंबाई युक्त ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया गया। इससे 250 से अधिक आबादी वाले 199 गांवों तक सड...