घाटशिला, अक्टूबर 9 -- घाटशिला, संवाददाता। भाजपा के संभावित प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन बुधवार को घाटशिला प्रखंड के भुईंयापाड़़ा और धालभूमगढ़ प्रखंड के हरिणदुकड़ी गांव का दौरा कर ग्राणीणों की समस्या से रुबरु हुए। इस दौरान उन्होंने धालभूमगढ़ प्रखंड के जुनबुनी पंचायत के हरिणदुकड़ी गांव में बुधवार को ग्रामीणों संग बैठक की। बैठक की अध्यक्षता उप मुखिया सुजन कुमार मन्ना ने की। इस बैठक में भाजपा के पूर्व प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक में उपस्थित होकर बाबूलाल सोरेन ने ग्रामीणों से उनके क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं हर गांव तक पहुंचनी चाहिए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क जर्जर हो चुकी है, बिजली की आपूर्ति अनियमित है और पेयजल की भारी किल्लत है। बाबू लाल ...